बागेश्वर: पांच से अधूरी सड़क को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पांच वर्ष से निर्माणाधीन सड़क को लेकर घिरौली के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा नहीं…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पांच वर्ष से निर्माणाधीन सड़क को लेकर घिरौली के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सोमवार को ग्रामीण नारेबाजी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान पवन रावत ने कहा कि मंडलसेरा-घिरौली मोटर मार्ग 2017 में प्रारंभ हुआ। अभी तक पूरा नहीं हो सका है। एक किमी सड़क नहीं बनने से उन्हें यातायात की सुविधा नहीं मिल सकी है। यह सड़क बायपास के लिए उचित हैं। शहर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। कभड़भ्योल के समीप चट्टान गिरने से लगातार पिंडारी मोटर मार्ग अवरुद्ध होता है। यह सड़क बनने से कपकोट, भराड़ी, शामा, सौंग, मुनार, बालीघाट, दोफाड़, रीमा, धरमघर आदि स्थानों को जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते सड़क का निर्माण अधूरा है। इस दौरान पूरन सिंह मेहरा, हयात सिंह कुंवर, कै. हरीश मेहरा, वीरेंद्र सिंह नगरकोटी, लक्ष्मी देवी, इंद्र सिंह रावत, मदन मोहन आर्य आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *