Bageshwar: सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच

कल बागेश्वर में निकाली जाएगी विशाल जागरण रैली सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के युवाओं को लामबंद करने के उद्देश्य से…

  • कल बागेश्वर में निकाली जाएगी विशाल जागरण रैली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के युवाओं को लामबंद करने के उद्देश्य से धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की प्रदेश स्तरीय जागरण यात्रा आज बागेश्वर पहुंची। मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि यात्रा के जरिये हर जिले में युवाओं को उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत बागेश्वर में गुरुवार को विशाल रैली निकाली जाएगी।

टीआरसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में दल के विनय किरौला ने कहा कि उत्तराखंड का दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाई-भतीजावाद के कारण आज युवाओं का सरकार से विश्वास उठ गया है। सरकार को प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने की जरूरत है, तांकि युवाओं का विश्वास सरकार में बना रहे। निम्न व माध्यम वर्गीय युवा हल्द्वानी तथा अन्य शहरों में जाकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार के दलाल उन पदों को लाखों रुपये में बेच रहे हैं। युवाओं को अपने हकों के लिए आगे आना होगा। यही हमारी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। गुरुवार को नुमाईशखेत से कलक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से युवाओं और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। भ्रष्टाचार और सरकारी नौकरी पर जो लूट हो रही है उसे समाप्त किया जाएगा। इस मौके मंच के मीडिया प्रभारी मयंक पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष बागेश्वर कवि जोशी, छात्र नेता प्रकाश वाछमी, रोहित साह, संस्कार भारती, भीम कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *