✍️ मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की धार तेज करने की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ ने लोनिवि गेस्ट हाउस पर प्रदर्शन किया। लंबित समस्याओं का समाधान करने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उपेक्षा पर उतर आई है और विभाग मनमानी बरत रहे हैं। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की धार तेज करने की धमकी दी।
सोमवार को ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार लोनिवि परिसर पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा। आपदा में लगी लोडर मशीनों को साइट से हटाया जाएगा। 15 सितंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह पुन: उग्र आंदोलन करेंगे। सभी निर्माण संस्थाओं की निविदाओं का विरोध करेंगे। आंदोलन में ठेकेदारों के भाग नहीं लेने पर रोष प्रकट किया। कहा कि आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा। कार्यालयों में तालाबंदी, धरना, प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान नवीन परिहार, विशन सिंह, दिनेश मेहता, नंदन खेतवाल, भुवन भैसोड़ा, योगेश रावत, चंदन कठायत, हिम्मत धपोला, मोहन सिंह रावत, अनिल टंगड़िया, संजय नेगी, हरीश चंद्र चौबे, शैलेंद्र सिंह, महेश राठौर, राहुल सिंह दफौटी आदि उपस्थित थे।