सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाए और मरीजों को कम से कम रेफर करें। बेहद गंभीर मरीजों को ही रेफर किया जाए। यह निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने दिए हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की और ये निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मरीजों को कोई दिक्क्त नहीं होने पाए और चिकित्सकों की मौजूदगी बनी रहे। उन्होंने कहा कि विशेषकर डिलीवरी के मरीजों को बिल्कुल भी रेफर नहीं किया जाय। अगर किसी भी मरीज को रेफर किया भी जाता है, तो उसका कारण संबंधित चिकित्सक को अवश्य देना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में चिकित्सक पर्याप्त मात्रा में है। इसलिए चिकित्सको की ड्यूटी रोटेशन से लगाने के लिए सीएमएस को निदेर्शित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बाहर की दवाएं ना लिखे। जरूरत के मुताबिक दवाइयां जिला चिकित्सालय में मौजूद है। अगर कोई दवाएं उपलब्ध नही हो तो जेनेरिक दवाएं के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सफाई नियमित करने को भी कहा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा, डॉ. एएम शर्मा, डॉ. राजीव उपाध्यक्ष, डॉ. राहुल मिश्रा आदि मौजूद थे।