सितारगंज ब्रेकिंग : बेरोजगारी से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नारायण सिंह रावत
सितारगंज । बेरोजगार युवक ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लॉकडाउन के बाद से बेरोजगारी के चलते डिप्रेशन में चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाराबंकी जिले के बहादुर का रहने वाला कमल कृष्ण वर्मा पुत्र बजरंग लाल वर्मा सितारगंज के सिडकुल स्थित हाईटेक कारपोरेशन कंपनी में काम करता था। वह चिन्ती मझरा में किराए के कमरे में रहता था। लॉकडाउन के दौरान वह बेरोजगार हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक इसी वजह से डिप्रेशन में चल रहा था। रविवार को उसने कमरे में फांसी लगा ली। शाम को हवा के कारण दरवाजा खुला तो पड़ोसियों कमरे में नजर पड़ी। देखा तो वह फांसी पर झूल रहा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज रही है।