देहरादून | उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने आठ निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना में शामिल किया है। इनमें दो अस्पताल सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के भी शामिल हैं। इसका सीधा फायदा आयुष्मान लाभार्थियों को मिलेगा।
बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 102 सरकारी व 126 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए शामिल किया था। हालांकि अब आठ निजी अस्पतालों के जुड़ जाने से प्रदेशभर में 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों में Ayushman Yojana का लाभ मिलेगा।
इन आठ अस्पतालों को Ayushman Yojana में शामिल किया गया
➡️ स्पंदन हर्ट सेंटर देहरादून।
➡️ संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज पिथौरागढ़।
➡️ रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर पिथौरागढ़।
➡️ भगवती हॉस्पिटल हरिद्वार।
➡️ इमेज आई हॉस्पिटल उधम सिंह नगर।
➡️ महाजन हॉस्पिटल उधम सिंह नगर।
➡️ द मेडिसिटी रूद्रपुर उधम सिंह नगर।
➡️ नरूला हॉस्पिटल उधम सिंह नगर।
लालकुआं (हादसा) : साइकिल से घर जा रहा था सिडकुल कर्मी, डंपर की टक्कर से मौत