बागेश्वरः बहुद्देश्यीय शिविर में लाभार्थियों ने उठाया योजनाओं का लाभ

कई लोग सम्मानित, पुस्तिका विमोचित, शिकायतें दर्ज ’एक साल नई मिशाल’ के तहत नुमाईखेत में वृहद कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सरकार के एक वर्ष पूर्ण…

कई लोग सम्मानित, पुस्तिका विमोचित, शिकायतें दर्ज

’एक साल नई मिशाल’ के तहत नुमाईखेत में वृहद कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को जनपद मुख्यालय के नुमाईशखेत में ’एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय/चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन हुआ। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना नंदी वर्मा व भगवती देवी को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तराखंड विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें दोबारा सेवा का मौका दिया है, हम प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। सरकार विकास की किरण अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रतिबद्ध है, ताकि उत्तराखंड भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो सके। दस वर्ष के रोडमैप पर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति विरासत को सुदृढ़ करते हुए आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी एवं गरूड़ हेमा बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारियां ली। लाभार्थियों को चैक वितरण, बाल विकास द्वारा पोषण, स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट देते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
शिकायतों का लगा अंबार

शिविर में कुल 38 शिकायतें पंजीकृत हुई। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 22 पंजीकरण, यूडीआईडी कार्ड 04, आधार कार्ड पंजीकरण 04, स्वास्थ विभाग द्वारा 71 लोंगो का स्वास्थ परीक्षण, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 60 लोंगो की जांच, दीनदयाल योजना पंजीकरण 22, एनआरएलएम सीसीएल चौक वितरण 04, हौम्योपैथिक द्वारा 50 लोंगो का स्वास्थ परीक्षण कर दवा वितरण की गयी। 70 लोगांे को रीप परियोजना, 30 को कृषि विभाग, 25 आपदा प्रबंधन, 25 लोंगो को मत्स्य विभाग, 30 लोंगो को पशुपालन विभाग द्वारा दवा वितरण, सहकारिता विभाग द्वारा 15, पर्यटन विभाग द्वारा 15, उरेड द्वारा 11, बैंक द्वारा 15, उद्योग विभाग द्वारा 10 लोंगो को जानकारियां दी गयी।
कार्यक्रम में ये रही उपस्थिति

ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, हेमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, दीपा आर्या,पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चन्द्रा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या समेत अनेक जनप्रतिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारी व आमजनता मौजूद थी। संचालन राजीव जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *