Almora News: केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना पीएम का भाषण

—प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अल्मोड़ा में भी सीधा प्रसारण—उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सम्मान के साथ प्रशंसासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकेंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ…

—प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अल्मोड़ा में भी सीधा प्रसारण
—उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सम्मान के साथ प्रशंसा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से वर्चुअली संवाद किया। पीएम के इस संवाद कार्यक्रम का अल्मोड़ा के उदयशंकर नाट्य अकादमी में सीधा प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करते हुए योजनाओं के बारे में बात की और उनके अनुभव जाने। इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की किश्त किसानों के खातों में डिजिटली माध्यम से जारी की। यह राशि लगभग 21 हजार करोड़ रुपये है।

उदयशंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने​ विभिन्न योजनाओं का जिक्र भी किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से विभिन्न योजनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए सात स्टॉल भी लगाए। कार्यक्रम में केंद्र पोषित योजनाओं के लगभग 210 लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सांस्कृतिक दलों ने स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी घटनाओं पर आधारित अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डीएम वंदना, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। इसके अलावा गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र मटेला में तीन विकास खंडों हवालबाग, लमगड़ा एक ताकुला के लगभग 50 किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
अच्छा काम दे गया सम्मान

शिमला (हिमाचल प्रदेश) से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं गरीब कल्याण सम्मेलन के उपलक्ष्य में योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, ग्राम प्रधानों व स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अल्मोड़ा जिले में मनरेगा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों में उप कार्यक्रम अधिकारी सल्ट गंभीर चंद्र रमोला, कंप्यूटर आपरेटर भैसियाछाना संजय सुप्याल, ग्राम प्रधान गल्ली (धौलादेवी) कमला देवी, ग्राम प्रधान डडगलिया (द्वाराहाट), ग्राम प्रधान छानी ल्वेशाल (ताकुला) व ग्राम प्रधान खुश्यालकोट (ताड़ीखेत) शामिल हैं। जिन्हें कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही ताकुला ब्लॉक के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को 6 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *