हल्द्वानी। आज पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यावरण के प्रतीक हमारे पूर्वजों द्वारा प्रारंभ किया गया हरेला उत्सव के लिए हरेला बीज बोया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पार्षद प्रमोद तोलिया ने भी अपने निवास स्थान पर हरेला बोकर जिला व राज्यवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने अपने आवास पर पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को पौधे भी वितरित किये गए और सभी से पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने जीवन मे एक पौधा लगाने की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से प्रत्येक हरेले में एक पौधा अवश्य लगाती हैं जिसने आज एक सुंदर वाटिका का रूप ले लिया है। उन्होंने कहां हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण की चिंता करते हुए हरेला पर्व प्रारंभ किया था और हमारी आने वाली पीढ़ी को बुजुर्गों की इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण को बचाना होगा जिससे हम अपनी अगली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण दे सके। इस मौके पर पार्षद प्रमोद पंत, बीडीसी सदस्य गौरव मेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता, खीम सामंत, यतेंद्र सुयाल, वीरेन्द्र खाती, अंकित तोलिया हरिशंकर पांडेय, मोहन पपने, रमेश चंद्र, नारायण मनराल आदि मौजूद रहे।