HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : अपनी गलती को मानें बसंत कुमार वर्ना और आडियो...

बागेश्वर ब्रेकिंग : अपनी गलती को मानें बसंत कुमार वर्ना और आडियो भी हैं मेरे पास- बालकृष्ण

बागेश्वर। भगवान कृष्ण के 11वें अवतार प्रकरण को लेकर आज भी जिले की राजनीति गर्माई रही, अब से कुछ देर पहले इस टेलीफोन बातचीत को रिकार्ड करने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बालकृष्ण मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यदि आवाज नकली होने का बसंत कुमार का दावा सही है तो उन्हें मानहानि को नोटिस न भेजकर उनके धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। लेकिन बसंत कुमार ऐसा नहीं करना चाहते क्योकि पुलिस की जांच और फारेसिंक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में यह साबित हो जाएगा कि आडियो में किसी और की नहीं बल्कि स्वयं बसंत कुमार की आाज ही है। उन्होंने कहा कि यदि बसंत कुमार आवाज को नकली साबित कर दें तो वे राजनीति से संन्यास लेते हुए बसंत कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हैं।

यही नहीं वे इसके बाद भी बसंत कुमार की हमेशा पूजा करेंगे, लेकिन यदि साबित हो गया कि आवाज उनकी ही है तो बसंत कुमार को चौराहे पर खड़े हो कर जनता से उसकी भावनाओं से खेलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। बालकृष्ण ने बसंत कुमार को चेताया कि यदि वे अपनी गलती को न मानते हुए उल्टे उन्हें ही धमकाते रहे तो उनके पास बसंत कुमार की दूसरी आडियो भी हैं जिनमें वे अपने चाचा से लेकर चंदनराम दास व स्वयं उनको गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं। कांग्रेसी नेता ने बसंत कुमार द्वारा कपकोट क्षेत्र की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने की वीडियो भी उनके पास होने का दावा किया।

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : धारचूला से तवाघाट जा रही स्कार्पियो खाई में गिरी, चालक की मौत

बालकृष्ण आज कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि उनका फोन काल रिकार्डिंग मोड में ही सेट है इसलिए उनकी बात रिकार्ड हो गई लेकिन इस आडियो को उन्होंने वायरल नहीं किया है। यह किसी अन्य व्यक्ति ने फोटो खीचते हुए वायरल की है। पर पत्रकार भी यह समझ नहीं सके कि फोटो खींचते हुए कैसे आडियो वायरल की गई होगी।
खैर… बालकृष्ण ने कहा कि जब बसंत कुमार बसपा में थे तब वे पूजा पाठ न करने और बौद्ध धर्म अपनाने की बातें किया करते थे अब जब वे आप से जुड़ गए हैं तो स्वयं को भगवान विष्णु के अवतार होने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह मामला हमारी आस्था से जुड़ा है और स्वयं को भगवान का अवतार बताने वाले व्यक्ति को राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है।
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट,राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि महेश पंत,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन देव,राजा पांडे, दिनेश कुमार, जगदीश पांडे, किशन कठायत व भूपेश खेतवाल आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub