देहरादून : जंगल में भिखारी का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
![Dehradun: Beggar's body found in the forest, police engaged in investigation](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2020/11/dead-body.jpg)
देहरादून | थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत आने वाले बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र में (दून स्कूल के पास) बिंदाल पुल और नैशविला रोड के नजदीक जंगल में शव मिला है। जंगल में कूड़ा बीनने पहुंची महिला ने पुलिस को शव के संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि शव किसी भिखारी का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस द्वारा आसपास के भिखारियों को बुलाया गया और पूछताछ की गई , तो उनसे जानकारी मिली कि मृतक घंटाघर के आसपास भीख मांगता था और कुछ दिन से बिंदाल पुल के पास भीख मांग रहा था। प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि भिखारी की मौत जंगल में ढांग से नीचे गिरने से हुई है।
एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला है कि शव भिखारी का है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ममाले में हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
वीडियो – ऋषिकेश में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पुलिस पिकेट के उड़े परखच्चे