भीमताल। धारी ब्लाक के ग्राम सभा बबियाड़ के प्रवासी लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। अब तक एक दर्जन लोग मेडिकल परीक्षण करा कर घर वापसी कर चुके हैं। और तकरीबन इतने ही लोगों के परिजन अभी प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिसके लिए ग्राम प्रधान पुष्पा देवी द्वारा लोगों को सरकारी भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया और उनके खाने का इंतजाम भी किया गया। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए कोई बजट प्रधानों को नहीं मिला है। मजबूरन ग्राम प्रधान घर से बिस्तर मंगा कर क्वारेंटाइन किए गए लोगों को उन पर सुला रहे हैं। यही नहीं क्वाँरेटाइन किये गये लोगों को ग्राम प्रधान द्वारा अपने संसाधनों से लोगों के लिए राशन पानी की आपूर्ति भी की जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने कहा आज क्वाँरेटाईन किये गये लोगों का मेडिकल जांच हो गई है। जिसमें सारे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाहर से आए हुए लोगों के लिए राशन व बिस्तर की उचित व्यवस्था की जाए। ताकि वे अपने समाज को कोई कष्ट ना दें सके।
पंचायतों के क्वारेंटाइन सेंटर : ग्राम प्रधानों को घर से लाने पड़ रहे बिस्तर व राशन
भीमताल। धारी ब्लाक के ग्राम सभा बबियाड़ के प्रवासी लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। अब तक एक दर्जन लोग मेडिकल परीक्षण करा कर…