चमोली। चमोली जिले के वादुक गांव में जंगल में घास काटने गई एक महिला को भालू ने मार डाला। दो अन्य महिलाओं ने भाग कर जान बचाई। मामले जिले के घाट विकासखंड का है। यहां वादुक गांव की कुछ महिलाएं पास के ही जंगल की ओर जा रही थी। तभी घात लगाए बैठे भालू ने उनपर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।
ब्रेकिंग चमोली : जंगल में घास लेने गई महिला को भालू ने मार डाला, साथी महिलाओं ने भाग कर बचाई जान
चमोली। चमोली जिले के वादुक गांव में जंगल में घास काटने गई एक महिला को भालू ने मार डाला। दो अन्य महिलाओं ने भाग कर…