प्रेरणादायीः बीडीओ और एबीडीओ ने खून देकर बचाई महिला की जिंदगी

बागेश्वर के अस्पताल में रक्तस्राव से संकट में पड़ गई थी महिला की जान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड…

बीडीओ और एबीडीओ ने खून देकर बचाई महिला की जिंदगी

बागेश्वर के अस्पताल में रक्तस्राव से संकट में पड़ गई थी महिला की जान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने रक्तदान कर एक महिला का जीवन बचा लिया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने से मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में जैसे ही प्रसव को आई महिला को खून की अत्यंत जरूरत पड़ी, तो दोनों ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने खून देकर महिला की जिंदगी बचा ली।

हुआ यूं कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती नई बस्ती चौरासी निवासी तारा देवी को डिलीवरी के लिए लाया गया था और डिलीवरी के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हो गया। जिससे उसकी जिंदगी संकट में पड़ गई और उसे बेहद कमजोरी के साथ ही चक्कर आने लगे। चिकित्सकों ने महिला की हालत देखते हुए उनके शरीर में रक्त की अत्यंत कमी बताई। चिकित्सकों की राय पर पीड़ित के परिजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक गए, तो वहां रक्तकोष प्रभारी ने खून नहीं होने की जानकारी दी।

ऐसे में परिजन परेशान हो उठे और आनन-फानन में रेडक्रॉस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक को समस्या बताई। दीपक पाठक ने तत्काल सोशियल मीडिया के जरिये महिला की जिंदगी के लिए रक्तदान की अपील की। उनकी इस अपील पर खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने ब्लड बैंक पहुंच गए और दोनों ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया, जो पीड़ित महिला को चढ़ाया गया और उसकी जान बच गई। इस पर महिला के परिजनों ने रेडक्रॉस के दीपक पाठक समेत खण्ड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ जोशी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *