रिटायरमेंट से पहले घायल हुआ कर्मचारी, हालत गंभीर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/कालाढूंगी
पहाड़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने फिर दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा बिष्ट के पति दीवान सिंह (57) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कालाढूंगी क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारी मो. इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए।
जीत का जश्न मातम में बदला
काठगोदाम के गौलापार क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य की जीत का जश्न मातम में बदल गया. दौलतपुर के रहने वाले 57 वर्षीय दीवान सिंह की पत्नी गंगा बिष्ट हाल ही में बीडीसी चुनाव में बड़े अंतर से जीती थीं. दीवान सिंह अपनी पत्नी को मिले समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे.
परिजनों के अनुसार, बीते दिन दीवान सिंह अपनी ई-स्कूटी से लोगों से मिलने के बाद सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे. इस दौरान एक बच्चे को बचाने की कोशिश में उनकी स्कूटी फिसल गई, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
रिटायरमेंट से पहले सड़क हादसा
वहीं, कालाढूंगी थाना क्षेत्र में भी एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक (बड़े बाबू) मोहम्मद इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए. मोहम्मद इस्लाम अपनी बाइक से बाजपुर से कालाढूंगी स्थित अपने घर जा रहे थे. नयागांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए इस्लाम को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कालाढूंगी पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी के एसटीएच रेफर किया गया और फिर वहां से श्रीराम मूर्ति हॉस्पिटल, बरेली भेजा गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. दुखद बात यह है कि मोहम्मद इस्लाम का आगामी 30 अगस्त को ही रिटायरमेंट था. कालाढूंगी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.

