बागेश्वर न्यूज़ : प्रेस क्लब में मनाई गई बसंत पंचमी
बागेश्वर। बसंत पंचमी के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी प्रेस क्लब बागेश्वर के तत्वाधान में प्रेस क्लब सभागार में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवी सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित और सरस्वती पूजन किया गया। इस मौके पर समस्त मीडियाकर्मियों ने परंपरा के अनुसार पीला रुमाल धारण किया। क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने बसंतपंचमी और सरस्वती पूजन की महत्ता पर सविस्तार प्रकाश डाला। इस मौके पर नंदाबल्लभ भट्ट, चंद्रशेखर द्विवेदी, लोकपाल सिंह कोरंगा, महीप पांडेय, हिमांशु सगटा, सुंदर सिंह सुरकाली घनश्याम जोशी, हरीश नागरकोटी, नवीन रावल, मनोज कुमार आदि ने बसंत पंचमी के विषय में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन की धार्मिक परंपरा और महत्ता पर भी सविस्तार प्रकाश डाला।