सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड कैबिनेट की आज हुई बैठक में नौ महत्वपूर्ण फैसलों में बागेश्वर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए लीज पर भूमि देना भी शामिल है। जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर को जिला न्यायालय परिसर में न्याय विभाग की 40.80 वर्ग मीटर भूमि लीज पर देने का निर्णय हुआ है। इसकी भनक लगते ही जिला बार एसोसिएशन खुश है। बार के अध्यक्ष विनोद भट्ट, गरुड़ बार अध्यक्ष हरीश जोशी, पूर्व अध्यक्ष गोविंद भंडारी, मनोज जोशी, चंदन ऐठानी, गिरीश कोरंगा, कमलजीत नारायण दास, धीरज कोरंगा, कुंदन परिहार, राजेश रौतेला, शिव सिंह टंगड़िया आदि ने खुशी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रभारी जिला मंत्री रेखा आर्य, विधायक चंदन राम दास व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट आदि का आभार जताया है।
Bageshwar News: अधिवक्ता चैंबर के लिए भूमि देने के निर्णय से बार एसोसिएशन खुश, सीएम समेत अन्य का आभार जताया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर उत्तराखंड कैबिनेट की आज हुई बैठक में नौ महत्वपूर्ण फैसलों में बागेश्वर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए लीज पर भूमि देना…