⏩ महिला सभागार गरमपानी में वित्तीय साक्षरता शिविर
सीएनई रिपोर्टर गरमपानी
महिला सभागार गरमपानी में जिला सहकारी बैंक की ओर से आयोजित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर में प्रतिभागी महिलाओं को बैंक के सहयोग से आजीविका बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में विभिन्न गांवों में गठित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्तीय जागरूकता को लेकर जानकारी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, एपीवाई व एमएसवाई के बारे में बताया गया।
साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक जलाल द्वारा महिलाओं को बैंक के सहयोग से अपनी आजीविका बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में जिला सहकारी बैंक की उप महाप्रबंधक आरती डोभाल, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक योगेश चंद्र लोहनी, एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल, आजीविका के प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी पीतांबर आर्या तथा विभिन्न समितियों के सचिव मौजूद रहे।