HomeCrimeबैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को आज एक मामले में तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बूयरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की बीकानेर इकाई को शिकायत की कि उसके परिजन के नाम से केसीसी की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में बैक आफ बड़ौदा बज्जू के शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहे है।

मामले में सत्पापन के बाद ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए बीकानेर जिले में कोलासर गांव निवासी एवं बैंक शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी हैं और उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

60 मांगें, 30 में सौदा तय

एएसपी पूनिया ने बताया कि परिवादी ने बताया कि बज्जू में उसके परिजन के नाम से कृषि भूमि हैं, जिसकी केसीसी बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन किया गया। केसीसी को स्वीकृत करने की एवज में मैनेजर अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 30 हजार रुपए में काम करना तय किया। एसीबी ने बुधवार सुबह ट्रेप की योजना बनाई।

बीच रास्ते में दबोचा, ले गए थाने

एसपी ने बताया कि आरोपी ने बुधवार सुबह रिश्वत लेने के लिए परिवादी को जेएनवीसी बुलाया। वह घर से बाहर कार लेकर गया। बीच रास्ते में कार में रिश्वत ली। परिवादी के रिश्वत देते ही एसीबी टीम को इशारा कर दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी को घेर कर दबोच लिया। एसीबी टीम आरोपी को पकड़ कर जेएनवीसी थाने ले गई, जहां आगामी कार्रवाई की गई।

नैनीताल पहुंचे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के तिवारी जी – देखें वीडियो

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments