Uttarakhand Breaking : सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक मैनेजर को पीटा, लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर हुआ विवाद , पत्नी ने कोतवाली में दी तहरीर
सीएनई रिपोर्टर
हरिद्वार के ज्वालापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुर्स कंट्री सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर उपजे विवाद के दौरान बैंक मैनेजर की एक गार्ड ने बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी दर्ज हो गई है। बैंक मैनेजर की पत्नी ने गार्ड के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत मयूरेश वर्मा अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के बाद लिफ्ट से ले जा रहे थे। इस बीच वहां तैनात तीन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। जिस पर बैंक मैनेजर व सुरक्षा कर्मियों के बीच काफी बहस हो गई।
आरोप है कि इसके बाद तीन सिक्योरिटी गार्ड मयूरेश के घर में बातचीत के लिए आए, लेकिन वहां भी जमकर विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पहले बैंक मैनेजर की तीन सुरक्षा कर्मियों से बातचीत हो रही है।
इनमें से एक गार्ड के साथ उनकी बहस चल रही है। इस बीच जैसे ही बैंक मैनेजर ने गार्ड को कुछ बोला और पीछे मुड़े तो एक गार्ड ने उन्हें पीछे से दबोच लिया और उनके साथ मारपीट करने लगा। तभी बैंक मैनेजर के परिजनों ने आकर बीच बचाव किया। अब मामले की तहरीर बैंक मैनेजर की पत्नी ने ज्वालापुर कोतवाली में दे दी है। कोतवाल चंद्राकर नैथानी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Corona Update : उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 28371, आज 3039 मरीज हुए ठीक, 44 की मौत
उत्तराखंड : जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस, महिला सहित 02 मरीजों की मौत, मृतकों में एक पिथौरागढ़ निवासी
बड़ी ख़बर : चुनावी तैयारियों या आचार संहिता से प्रभावित नही होगी शिक्षक भर्ती : शिक्षा मंत्री
Uttarakhand : हो गया फैसला, एक हफ्ता और रहेगा कोरोना कर्फ्यू, दुकानों के खुलने की समयसीमा बढ़ाई