बागेश्वर ब्रेकिंग : कुछ देर में बालकृष्ण देंगे मीडिया को सफाई, 28 मिनट के आडियो में दोनों नेता खूब लड़े बच्चों की तरह, बालकृष्ण ने ही किया था फोन

बागेश्वर। आप नेता बसंत कुमार द्वारा कथित रूप से स्व्यं को भगवान कृष्ण का 11वां अवतार बताने के मामले में उनकी आडियो रिकार्डिंग करने वाले…


बागेश्वर। आप नेता बसंत कुमार द्वारा कथित रूप से स्व्यं को भगवान कृष्ण का 11वां अवतार बताने के मामले में उनकी आडियो रिकार्डिंग करने वाले कांग्रेस की और बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी बालकृष्ण अब से कुछ देर बाद तीन बजे मीडिया से रू—ब—रू होंगे। हालांकि उन्होंने दावा कर दिया है कि आडियो की जांच कराई जाए और यदि वह आवाज बसंत कुमार की न निकली तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि बसंत कुमार मानहानि नोटिस की धमकियां क्यों दे रहे हैं उन्हें तो उनके ऊपर एफआरआर दर्ज करनी चाहिए थी, ताकि आवाज की जांच स्वयं पुलिस कराती। इस बीच सीएनई के पास वह पूरी आडियो रिकाडिंग पहुंच गई है।

बागेश्वर ब्रेकिंग : आप के बसंत कुमार का स्वयं को 11वां अवतार बताने वाला आडियो वायरल, अब करने जा रहे प्रेस कांफ्रेंस


जिसका एक हिस्सा काट कर मीडिया में वायरल किया गया है। दरअसल यह आडियो 1मिनट 39 सैकेंड की नहीं है बल्कि पूरी 28 मिनट 47 सैकेंड की है।
इस आडियो क्लिीपिंग को सुनकर किसी भी एंगल से नहीं लग रहा है कि किन्ही राजनैतिक दलों के जिम्मेदार नेता आपस में बात कर रहे हैं। फोन कांग्रेसी नेता बाल कृष्ण ने ही किया है और शुरू में कथित बसंत कुमार उनसे ज्यादा बात भी नहीं करना चाह रहे हैं। वे अधिकांश बातों के जवाब में हूं हां ही कर रहे हैं। बातों में कोई दम नहीं है। कथित बंसत के पीछे से आ रही बच्चों व महिला की आवाज को लेकर बातचीत शुय होती है, इसके बाद बालकृष्ण कथित बसंत कुमार के व्यक्तिगत संबंधों की बात उछालने लगते हैं। कुछ देर यही बाते चलती है। फिर कुछ सुनी सुनाई बातों को सवाल बनाकर कर वे बसंत कुमार की ओर उछालते हैं। जैसे तुमने बुलट किसे दी…लोग ऐसा पूछ रहे हैं… वगैरह वगैरह, कुछ ही देर बाद अचानक बालकृष्ण कहने लगते हैं कि तुमने तो कई लोगों की आर्थिक मदद की है उन्हें भी दस बीस हजार रुपये दे दें। इस पर कथित बसंत कुमार कहते हैं कि तुम्हें पैसों की जरूरत होगी तो अवश्य साथ खड़ा होउंगा लेकिन फिलहाल तुम्हें जरूरत नहीं है। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत देहरादून व केदारनाथ जाने को लेकर भी होती है। अजीबों गरीब बातचीत है। बच्चों की तरह…एक जगह पर बालकृष्ण कहते हैं कि बसंत कुमार बागेश्वर से ही क्यों चुनाव लड़ने आ जाते हैं। कपकोट में तो उनका घर हैं वहां से लड़ लें। मुझसे ही दुश्मनी निकालने क्यों आते हैं। इस पर कथित बसंत कुमार कहते हैं कि उनके तो कपकोट, बागेश्वर, हल्द्वानी, रामनगर, देहरादून और दिल्ली में भी घर है। तो क्या दिल्ली से लड़ू लूं, इस पर बालकृष्ण कहते हैं ऐसा करोगे तो तुम्हें अपना गुरू मान लूंगा।

बागेश्वर न्यूज : 11वां अवतार कांग्रेस का प्रपंच, बालकृष्ण पर करुंगा मानहानि का दावा- बसंत कुमार


अचानक बालकृष्ण कहने लगते हैं कि तुम डरते नहीं तो पिस्टल कमर में सटा कर क्यों रखते हो, डरते हो क्या, तो कथित बसंत कुमार कहते हैं आत्मरक्षा के लिए, इसी तरह की घिसीपिटी बातचीत के बीच बसंत से बालकृष्ण करते हैं कि हाईकोर्ट के वकील कहलाते हो तुम्हारा तो हाईकोर्ट में चैंबर भी नहीं है। इस पर कथित बसंत कुमार कहते हैं जब तुम मुख्यमंत्री बन जाआगे तो दिलवा देना चैंबर। यहीं से शुरू होती है कृष्ण और महात्मा बुद्ध के 11वें अवतार की बातचीत जिसे 1मिनट39 सैकेंड को वायरल किया गया है। बातचीत के बीच में बालकृष्ण लगातार कथित बसंत कुमार को उकसाते लग रहे हैं। जैसे तुम तो भगवान को मानते नहीं , बागनाथ में माथा नहीं टेकते आदि…आदि
बागेश्वर जैसे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दम भर रहे अलग अलग पार्टियों के दोनों नेताओं के बीच बच्चों जैसी बातें होती होंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जो भी हो कुछ देर में बालकृष्ण की पत्रकारवार्ता में बालकृष्ण का पक्ष भी सामने आ जाएगा। हालांकि वे स्वयं दावा कर चुके हैं कि आडियो में बसंत कुमार की ही बातचीत है लेकिन वे साथ में यह भी जोड़ रहे हैं कि यह आडियो उन्होंने वायरल नहीं किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *