Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : बहू की मौत के मामले में सास की जमानत अर्जी...

अल्मोड़ा : बहू की मौत के मामले में सास की जमानत अर्जी खारिज

अल्मोड़ा। बहू द्वारा आत्महत्या किए जाने के एक मामले में आरोपी सास की जमानत अर्जी बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार पांडे की अदालत ने खारिज कर दी है। मामला अल्मोड़ा जिले के थाना लमगड़ा अंतर्गत का है।
बहू की आत्महत्या के मामले में धारा—306 ता.हि. के तहत आरोपी कुंती देवी पत्नी गुज्जर सिंह, निवासी ग्राम कनरा, पोस्ट चायखान, थाना लमगड़ा अल्मोड़ा के अधिवक्ता ने 12 अगस्त, 2020 को अपर सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार पांडे की अदालत में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) पूरन सिंह कैड़ा द्वारा अभियुक्ता की जमानत का घोर विरोध करते हुए न्यायालय को बताया कि वादी कुशाल सिंह ने 26 अप्रैल 2020 को थाना लमगड़ा में तहरीर दी थी कि अभियुक्ता कुंती देवी अपनी बहू चंपा देवी के साथ बिना वजह मारपीट करती थी और बात—बात पर उसका मा​​नसिक उत्पीड़न करती थी। जिससे परेशान होकर अभियुक्ता की बहू ने 24 अप्रैल 2020 को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। अधिवक्ता श्री कैड़ा ने कहा कि यदि अभियुक्ता को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह मामले के गवाहों को तोड़ सकती है। जिस कारण अभियुक्ता की जमानत का कोई आचित्य नहीं है। पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद न्यायालय ने अभियुक्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

News Hub