सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। थाना बैजनाथ क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के बंड गांव में जितेंद्र पुत्र किशन उम्र 32 वर्ष घर में अकेले रहता था। उसकी मां अपनी बेटी के साथ बरेली में रहती है। वह नशे का आदी था। गत रात्रि उसने कमरे में लगे पंखे से झूलकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का असली पता लग पाएगा।