Bageshwar News: 110 करोड़ की लागत से बनेगी बैड़ा-मझेड़ा-रीमा सड़क
जिपं अध्यक्ष व विधायक द्वारा निर्माण का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
दुग-नाकुरी तहसील के लोगों को कपकोट ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए 80 किमी का सफर नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही 110 करोड़ रुपये की लागत से बैड़ा-मझेड़ा-जारती-रीमा मोटरमार्ग का निर्माण हो जाएगा। जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पूर्जा अर्चना के बाद इस मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक भौर्याल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए उनके क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। यह क्षेत्र की 62वीं सड़क है। सड़क होगी तो पलायन पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा सरकार ने बिजली और पानी गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया है। उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को भी पहले से बेहतर किया है।
इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश हरड़या, राजेंद्र राठौर, हरीश मेहता, प्रधान गंगा देवी, प्रताप मेहता, शेखर जोशी, धन सिंह भौर्याल आदि मौजूद रहे।