Almora News: सोमेश्वर विधानसभा के बग्सर व लवासी को मिलेगी सड़क सुविधा

—भूमि पूजन के साथ सड़क निर्माण का श्रीगणेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर विधानसभा अंतर्गत कठपुड़िया—मजखाली क्षेत्र से जुड़े बग्सर व लवासी इलाके के ग्रामीण जल्द ही सड़क सुविधा से जुड़े जाएंगे। इन सड़कों के निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो चुका है और आज भूमिपूजन हुआ। इससे अब क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से उठ रही मांग पूरी हो जाएगी।
सोमेश्वर विधानसभा अंतर्गत सोमेश्वर की विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से स्वीकृत 1.5 करोड़ रुपये लागत वाली कठपुड़िया-बग्सर सड़क और 88.47 लाख रुपये तल्ली रियूनी-लवासी (क्वैराला) सड़क स्वीकृत हुई। जिसकी लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। अब सड़क निर्माण की राह खुल गई है। बुधवार को विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने सड़कों के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सड़कें विधायक रेखा आर्या के प्रयासों से स्वीकृत हुई हैं और इसके लिए मंत्री रेखा आर्या का आभार जताया गया।
विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने कहा कि सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के एएमए राजेन्द्र सिंह कठायत, प्रांतीय खंड सहायक अभियंता राधिका भट्ट, भाजपा के स्याही देवी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल, मजखाली मंडल अध्यक्ष बिशन कनवाल, ललित तिवारी, महेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन काण्डपाल, हेम जोशी, एनडी जोशी, प्रकाश टम्टा समेत कई लोग मौजूद रहे।