Bageshwar News: वॉलीबाल में बागनाथ क्लब और हॉकी में स्टेडियम टीम ने जीती ट्राफी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर यहां आयोजित वालीबाल और हाकी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वालीबाल में बागनाथ…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

मेजर ध्यान चंद की जयंती पर यहां आयोजित वालीबाल और हाकी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वालीबाल में बागनाथ क्लब और हाकी में स्टेडियम टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

रविवार को हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर वालीबाल और हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबाल में 6 व हाकी में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बागनाथ क्लब और स्पोट्र्स क्लब के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बागनाथ क्लब ने मुकाबला 25-21, 25-22 से जीत लिया।

हाकी का फाइनल मुकाबला स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के बीच खेला गया। स्टेडियम बी की टीम के शुभम कोरंगा, हिमांशु ने एक-एक गोल व प्रियांशु ने दो गोल दागे। जबकि स्टेडियम ए की टीम से ललित और नीरज ने एक-एक गोल किए। स्टेडियम बी की टीम 4-2 से मुकाबला जीत गई। मुकाबलों के निर्णायक जीवन चंद्र पांडे, मनमोहन सिंह परिहार, अजय चंदोला, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, दीपा बिष्ट थे।

जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के खेल आयोजन होते रहेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी महेंद्र सिंह परिहार ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों काे पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। इस तरह के खेल आयोजनों को हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मोहन चंद्र उप्रेती, जुबैद अहमद, गुंजन बाला, किरन नेगी, संजीव खेतवाल, टीएस राणा, सुरेश चंद्र, पूजा परिहार, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *