लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के गौलापार का बागजाला गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है सड़कें टूटी पड़ी हैं विघुत तारे लटकी हुई सरकारी नल खराब है गांव के पूर्व प्रधान के अनुसार प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते गांवों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।
बताते चलें कि करीब चार हजार आबादी वाले इस गांव में 17 सौ से अधिक मतदाता हैं। इधर पूर्व प्रधान यशपाल आर्य का कहना है कि गांव की ज्यादातर सड़कें टूटी पड़ी हैं तथा गांव का मुख्य मार्ग भी उखड़ा पड़ा है सड़कें खराब होने से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक होने के बावजूद यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं सरकार की तरफ से विकास कार्यों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
वहीं बिजली की तारें भी जर्जर हालत में हैं जो गांव में काफी नीचे तक लटक रही हैं। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है गांव में मनरेगा का काम भी बंद है गांव के लाभार्थियों को विधवा पेंशन, बृद्ध पेंशन भी नहीं मिल रही हैं गांव के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश हैं। अधूरे पड़े विकास कार्या के चलते लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं उन्होंने कहा कि गांव के लोग पिछले काफी समय निवास करते आ रहे।
सुप्रीम फैसला : तीनों कृषि कानूनों के अमल पर सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई रोक, केंद्र सरकार को झटका
उन्होंने कहा कि गांव विधानसभा क्षेत्र का सबसे अनुसूचित जाति वाला बहुल क्षेत्र है जिससे चलते गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है तथा गांव में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं जो कार्य चल रहे थे, वे भी रूक गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों को लेकर हर बार जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल आश्वासन ही मिलता है।
रामनगर : दो माली परिवारों में देर रात खूनखराबा, महिला का पेट फाड़ डाला, तीन अन्य घायल