✍️ दुग क्षेत्र के लोगों ने रखी 7 सूत्रीय मांगें, आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सात सूत्रीय मांगों को लेकर दुग क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी पेयजल योजना लंबे समय से दबी हुई है। जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया है। सड़क के अभाव में ग्रामीण आज भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि झटक्वाली-ग्वाड़ मोटर मार्ग निर्माण में शुरूआत में ही बड़ा गधेरा आ रहा है। इससे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने गेधेरे में कौजवे का निर्माण कराने की मांग की। इसमें अलावा संपर्क मार्ग ठीक करने, सुरक्षा दीवार लगाने, मलबे से दबे पेयजल योजनाओं को ठीक कराने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही रखने की मांग की। कहा कि आठ साल बाद भी मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने अधिकारियों से स्थालीय निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में पूरन सिंह, सुंदर सिंह, दीवान सिंह, नैन सिंह, चम्पा देवी, लीला देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी, गंगा देवी आदि शामिल थे।