Almora/Bageshwar News: अल्मोड़ा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दोनों कुलपतियों को भेजे ज्ञापन, बागेश्वर में कुलपति का फूंका पुतला, विवि परीक्षा को लेकर असमंजस दूर करने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के निदेशक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हालातों को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के निदेशक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हालातों को देखते हुए परीक्षाएं कराने में जल्दबाजी नहीं करने का अनुरोध किया है और दो सूत्रीय मांगें उठाई हैं। यह ज्ञापन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपतियों के नाम भेजे गए हैं।

ज्ञापन में कहा है कि समाचार माध्यमों से विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं सितंबर व अक्टूबर माह में होंगी और अभी तक परीक्षाओं के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में छात्र—छात्राओं में भ्रम की स्थिति है। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के जिला संयोजक कृष्णा नेगी, प्रदेश पदाधिकारी निर्मल तड़ागी, जिला सह संयोजक धीरेंद्र बेलवाल, नगर मंत्री पंकज बोरा, निकेत बिष्ट, दिवाकर नेगी, नवीन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये बताई मुख्य समस्या

ज्ञापन में सितंबर व अक्टूबर में परीक्षा कराने से आड़े आ रही समस्या के बारे में बताते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा लंबे समय से बंद रहा। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित रहा है। दूसरी ओर पहाड़ में नेटवर्क की अनउपलब्धता के कारण आनलाइन शिक्षण से अनेक छात्र—छात्राएं वंचित रही हैं। इसके अलावा जुलाई माह तक विद्यार्थियों के अगले सेमेस्टर में प्रवेश व परीक्षा फार्म नहीं भरे जा सके हैं और न ही आनलाइन/आफलाइन कक्षाओं का संचालन हो सका। ऐसे में बिना शिक्षण के जल्द परीक्षा कराना छात्र—छात्राओं के हित में नहीं है।
एबीवीपी ने ये मांगें उठाई

1— कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर यूजीसी की गाडड लाइन एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर द्वितीय वर्ष, सेमेस्टर व एक्स स्टूडेंट्स की वार्षिक के छात्र—छात्राओं को प्रमोट किया जाए। प्रमोट का आधार पिछली कक्षाओं के अंकों, असाइमेंट आधारित परीक्षा व ओपन बुक सिस्टम को बनाया जाए।
2— प्रमोट न करने की स्थिति में कालेज खुलने के बाद छात्र—छात्राओं की कम से कम दो माह आफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं। इसके बाद परीक्षाएं कराई जाएं।
बागेश्वर में कुलपति का फूंका पुतला

बागेश्वर: अभाविप महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की द्वितीय वर्ष एवं वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं को लेकर अभी तक आधिकारिक सूचना जारी नहीं होने पर खफा है। उन्होंने गुरुवार को पीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। कुमाऊं केशरी पंडित ब्रदीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

बागेश्वर में कुलपति का पुतला फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता।

छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं वार्षिक पद्धति में अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष और एक्स स्टूडेंट वार्षिक पद्धति की परीक्षा की अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की है। जबकि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर सितंबर, अक्टूबर में वार्षिक पद्धति की परीक्षा आयोजित की जानी थी। जिससे छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने यूजीसी की गाइडलान, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर भविष्य द्वितीय वर्ष और वार्षिक एक्स स्टूडेंट को पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर, असाइमेंट आधारित परीक्षा, ओपन बुक सिस्टम आदि के आधार पर प्रमोट करने की मांग की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी, अभिषेक धामी, राजेंद्र दानू, भूपेंद्र दानू, आशीष कुमार, हरेंद्र दानू, रविंद्र मेहरा, योगेश जोशी, खजान टंगड़िया, आकाश कुमार, योगेश तिवारी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *