बागेश्वर को जल्द मिलेगा 200 बेड का अस्पताल

👉 स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा के दौरान किया यह ऐलान👉 सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र में 24 घंटे डाक्टर रहेंगे तैनात सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः प्रदेश के…

बागेश्वर को जल्द मिलेगा 200 बेड का अस्पताल

👉 स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा के दौरान किया यह ऐलान
👉 सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र में 24 घंटे डाक्टर रहेंगे तैनात

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले के भ्रमण के दौरान 03 विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि बागेश्वर को जल्द 200 बेड का अस्पताल मिलेगा। जो सुविधाओं से लैस होगा। इसके बाद जिले से मरीजों को रेफर नहीं होना पड़ेगा। जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके लिए वहां आवास तथा हॉस्टल बनाएं जाएंगे।


तहसील सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री रावत ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में सभी जांचे फ्री की गई हैं। बागेश्वर जिले में एक लाख, 18 हजार 751 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिले की जनसंख्या के अनुरूप सभी का कार्ड बनाया जाएं। कपकोट में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती कर दी है। अब वहां की गर्भवती महिलाओं को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के हर ब्लाक में दस-दस क्लस्टर स्कूल बनाए जाएंगे। इनमें हर सुविधा रहेगी। एक से लेकर दो करोड़ रुपये इसके लिए खर्च किए जाएंगे। जिले में प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो पीएमश्री स्कूल भी बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में पब्लिक स्कूलों से भी बेहतर सुविधा होगी। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे को पांच नंबर अधिक दिए जाएंगे। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन बगैर बस्ते के बच्चे स्कूल जाएंगे। बच्चों के बस्तों का वजन पांच किलो से अधिक नहीं होगा। बागेश्वर जिले में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जा रही है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल,कुंदन परिहार, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, सीईओ गजेंद्र सिंह सौंन, समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हजारों किसान पाएंगे शून्य ब्याज पर ऋण

बागेश्वर। सहकारिता मंत्री रावत ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बागेश्वर जिले के पांच हजार किसानों को पांच लाख रुपये तक का ऋण शून्य ब्याज पर दिया जाएगा। इसके लिए किसान अभी से फॉर्म भर लें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *