बागेश्वर : कलमठ का पानी पहुंच रहा आवासीय भवनों में, बंद करने की मांग – डीएम को सौंपा ज्ञापन
बागेश्वर। कठायतबाड़ा के नागरिकों ने लोनिवि से बागेश्वर-कपकोट मार्ग में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के समीप के कलमठ को बंद किए जाने की मांग की है। कहा कि कलमठ की निकासी न होने के कारण पानी आवासीय कॉलोनी में आ रहा है। उन्होंने कलमठ बंद करने व पानी की निकासी बरसाती गधेरे में किए जाने की मांग की है।
कठायतबाड़ा के नागरिकों ने नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बागेश्वर-कपकोट मार्ग में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के समीप कलमठ का पानी कठायतबाड़ा वार्ड नं. सात के आवासीय भवनों में आता है, जिससे उनके घरों व रास्तों में पानी आता है। कहा कि गत दिनों हुई बरसात से भी कलवठ का सारा पानी उनके घरों में आया।
बताया कि इस संबंध में कई बार लोनिवि व एडीबी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उक्त कलमठ को बंद करके बरसाती पानी की निकासी बरसाती गधेरे में किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद प्रेम सिंह समेत गणेश धपोला, भगवत सिंह बसेड़ा, रमेश खाती, देवुली देवी, चंपा, लीला, मंजू धपोला, महेश कालाकोटी, खष्टी देवी, चामू सिंह दानू, दीपा पाठक आदि शामिल थे।
बागेश्वर : संभागीय परिवहन कार्यालयों के कर्मचारियों की हड़ताल जारी, पदों में कटौती से है नाराज