बागेश्वर न्यूज़ : कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
बागेश्वर। रीमा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जमकर फल-फूल रहा है। पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
यहां एक अदद पंजीकृत शराब की दुकान नहीं है। क्षेत्र के खड़िया खानों में लगभग दस हजार से अधिक मजदूर काम करते हैं। आबाकारी विभाग अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है।
कपकोट तहसील के रीमा पुलिस चौकी में पुलिस ने नेपाली मजदूर धन बहादुर पुत्र सेतु बहादुर निवासी जाजरकोट, नेपाल, रतन बहादुर पुत्र तिलक बहादुर झामा, नेपाल को चेकिंग के दौरान क्रमश: चार लीटर और 11 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रीमा क्षेत्र की खड़िया खानों में दस हजार से अधिक मजदूर काम करते हैं। लेकिन यहां एक अदद पंजीकृत शराब की दुकान नहीं है। जिसके कारण शराब तस्करों की पौबारह हो रही है। आबकारी विभाग की सुस्ती पर तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं। टीम में आरक्षी हेम चंद्र पाठक, नैन राम, मनोहर राम आदि शामिल थे।