HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : तीन पुलिस कर्मियों को सराहनीय एवं विशिष्ट सेवा पदक मिले

बागेश्वर : तीन पुलिस कर्मियों को सराहनीय एवं विशिष्ट सेवा पदक मिले

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | राष्ट्रीय एकता दिवस पर बागेश्वर जिले के तीन कर्मचारियों को सराहनीय एवं विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए।

पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। जिसमें जनपद के झिरौली थाने के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान, महिला हेल्प लाइन की हेड कांस्टेबल कमला आर्या और कौसानी थाने के हेड कांस्टेबल पुष्कर नाथ को उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किया गया।

एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे, सीओ अंकित कण्डारी, शिव राज राणा ने इसे जिले के लिए गौरव बताते हुए मैडल प्राप्त कार्मिकों को बधाई देते हुए अन्य पुलिस कार्मिकों से भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments