बागेश्वर : लापता महिला को पुलिस ने सकुशल सौंपा परिजनों को
बागेश्वर/गरुड़। घर से बिना बताए लापता एक महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके स्वजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद स्वजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के कार्यों की सराहना की है।
बैजनाथ पुलिस के अनुसार बंड गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र गोपाल राम ने तहरीर दी। जिसमें बताया गया कि उनकी पत्नी तारा देवी 30 वर्ष 26 नवंबर से लापता है। वह घर से बिना बताए चली गई थी। जिस पर तारा देवी की गुमशुदगी दर्ज की गई।
थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने एसपी के निर्देश पर टीम गठित की। लापता महिला को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक गोविंद बल्लभ भट्ट, कांस्टेबल पान सिंह आदि शामिल थे।
बागेश्वर : आयोजित शिविर में स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के ऋण स्वीकृत
उत्तराखंड में आज कोरोना के 17 नए मामले, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े
भारत तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट, कर्नाटक में मिले 2 लोग पॉजिटिव