बागेश्वर : खड़िया खदान से पर्यावरण को भारी नुकसान, गांव वालों को कोई लाभ नहीं
ग्रामीणों की सुध नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जल्थाकोट के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गांव में पांच खड़िया खदान हैं। जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन गांव वालों को कोई लाभ नहीं मिल सका है।
उन्होंने गांव की सुध नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि उनके गांव में पांच खड़िया खदान संचालित हो रही हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं है। खड़िया पट्टाधारकों ने अभी तक कोई विकास गांव में नहीं किया है, जबकि सरकार को करोड़ों का राजस्व मिल रहा है। उनके गांव की आबोहवा तक बदल गई है। प्रकृति को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल टंकी की मरम्मत करने, नौलों, धारों का जीर्णोद्धार की मांग की। सुवा देवी जलकुंड तथा गंगानाथ मंदिर का सुंदरीकरण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि जिला न्यास से प्रभावित गांव का विकास कार्य किया जाए। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, नवीन चंद्र, कैलाश चंद्र तिवारी, महेश चंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।