बागेश्वर न्यूज : साहब! राजस्व पुलिस के पास नहीं हैं संसाधन, मेरी बेटी रेगुलर पुलिस से ढूंढवा दें

बागेश्वर। यहां के काफलीगैर तहसील क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा पिछले तीन रोज से लापता है। छात्रा की उम्र 16 साल बताई जा रही…

बागेश्वर। यहां के काफलीगैर तहसील क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा पिछले तीन रोज से लापता है। छात्रा की उम्र 16 साल बताई जा रही है। वो क्षेत्र के विद्यालय में ही 10वी में अध्ययनरत है। परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन कर चुके हैं। फिर भी छात्रा का कहीं पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर में अचानक छात्रा कहाँ गायब हो गई पता ही नहीं चला। पहले तो सोचा की कुछ देर में वापिस आ जाएगी। जब शाम होने तक उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इत्तला करने के लिए गए।

पुलिस ने राजस्व क्षेत्र की बात कह मामला वहां र्दज कराने को कहा। उसके बाद पटवारी के पास जा मामला दर्ज करवाया है। वैसे इस मामले में राजस्व पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आज इस क्षेत्र के पटवारी मामले की छानबीन करने छात्रा के घर भी गए थे। वहीं परिजनों ने डीएम को पत्र लिख राजस्व पुलिस के पास संसाधनों की कमी की बात लिख इस मामले को जल्द से जल्द झिरौली पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग की है।

नायब तहसीलदार काफलीगैर बीएस मटियानी ने कहा है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।हम अपने स्तर से हर संभव कोशिश कर रहे हैं । आस-पास के लोगों से भी छात्रा के बारे में पूछताछ की जा रही है। फिर भी अगर छात्रा का पता नहीं लगता तो नियमों को ध्यान में रख केस रेगुलर पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *