कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा 13 जनवरी को बागेश्वर के ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करेंगे। जानें मंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा।
CNE REPORTER, बागेश्वर: उत्तराखंड के पशुपालन, दुग्ध विकास एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा मंगलवार, 13 जनवरी को बागेश्वर के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक और व्यापारिक महाकुंभ के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कैबिनेट मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उनके आगमन और प्रस्थान का विवरण निम्नवत है:
- प्रस्थान: वह मंगलवार प्रातः 9:00 बजे अल्मोड़ा से बागेश्वर के लिए रवाना होंगे।
- आगमन: दोपहर लगभग 12:00 बजे उनका बागेश्वर नगर में आगमन होगा।
- मुख्य कार्यक्रम: नगर पहुँचने के बाद वे सीधे नुमाइश खेत मैदान जाएंगे, जहाँ वे मेले का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न सांस्कृतिक व जनहितकारी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
- वापसी: मेले के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात, सायं 4:00 बजे वे पुनः अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
उत्तरायणी मेला न केवल कुमाऊं की धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र की कला और संस्कृति के संरक्षण का भी बड़ा मंच है। मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

