👉 आदर्श आचार संहिता का शत—प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के आदेश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में पीठासीन और मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआइसी कक्ष में किया गया। द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद अब मतदान पार्टियों का गठन हो गया है। मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय होंगे। दूसरी ओर सीडीओ शिल्पी पंत ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का शत—प्रतिशत पालन करवाया जाए।
रेंडमाइजेशन से 188 बूथों के लिए रिजर्व सहित 206 पीठासीन, 206 मतदान प्रथम, 206 मतदान द्वितीय और 206 मतदान तृतीय अधिकारियों की नियुक्त हो गई है। 824 मतदान कार्मिकों उपचुनाव कराएंगे। मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 23 और 24 अगस्त को डिग्री कालेज में होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, उप निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, प्रभारी अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
आचार संहिता का शत—प्रतिशत पालन हो: शिल्पी
बागेश्वर: मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी व नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता शिल्पी पंत ने जनपद में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन के निर्देश तैनात सहायक नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के साथ ही प्रत्येक दिन शाम पांच बजे तक कृत कार्यवाही की आंख्या से अवगत कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के सहायक नोडल खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, तहसीलदारों, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों की आरओ स्तर से स्वीकृति व प्रचार वाहनों में चलाये जा रहे प्रचार गीत, सामग्री का भी मीडिया प्रमारण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से स्वीकृति की भी जांच करें, जिन प्रचार वाहनों की आरओ से व प्रचार गीत, सामग्री की मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से स्वीकृति नहीं पायी जाती है, तो ऐसे वाहनों को बंद करने के साथ ही इसकी सूचना नोडल एमसीसी व आरओ को देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा सरकारी एवं निजी परिसंपत्तियों पर लगाये जा रहे पोस्टर व बैनरों के साथ ही जनसभाओं पर पैनी नजर रखने तथा थोक विक्रेता दुकानों व उनके गोदामों में भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, कपकोट ख्याली राम, ईओ हयात सिंह परिहार, नवीन कुमार, तहसीलदार डीके लोहनी आदि मौजूद थे।