सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | एक बैंक में कार्यरत गार्ड की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूचना पर अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
मंगलवार को कांडा निवासी 50 वर्षीय पूर्व फौजी प्रकाश पुत्र देवदास अचानक बीमार पड़ गए। स्वजन उन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन के अनुसार वह स्थानीय एक बैंक में गार्ड की ड्यूटी पर नियुक्त थे। उनकी मौत से परिवार के सामने दु:ख का पहाड़ टूट गया है।
डा. भावना ने बताया कि स्वजन के अनुसार उनकी तबीयत घर में खराब थी। उनकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। उपचार नहीं किया जा सका। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लिया। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने कहा कि शव को मोर्चरी में रखा गया है। स्वजनों की राय और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।