बागेश्वर। एक करोड़ 22 लाख की धनराशि से पालड़ीछीना-जैनकरास मोटर मार्ग में डामरीकरण होगा। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने सोमवार को पूजा अर्चना के साथ कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के हर गांव में सड़क पहुंचाने का काम हो गया है। अब उन सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा।
पालड़ीछीना में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक दास ने कहा कि उनकी सरकार में गांव-गांव का विकास हुआ है। हर घर जल, हर घर नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। गैस्ट टीचरों के माध्मय से शिक्षकों की तैनाती हो गई है। पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछ गया है। अब उन सड़कों में डामर का कार्य शुरू हो गया है। एक करोड़ 22 लाख, 75 हजार की धनराशि से पालड़ीछीना-जैन करास मोटर मार्ग में दो किमी डामरीकरण होगा। इसका शुभारंभ हो गया है। दो किमी काम संपन्न होने के बाद आगे के लिए बजट स्वीकृत होगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करायत, गोविंद टंगड़िया, जिला महामंत्री राजेंद्र परिहार, जिला पंचायत सदस्य नवीन लाल, फते सिंह करायत, हरीश जनौटी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां हॉस्पिटल में कम्पाउंडर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम