बागेश्वर : सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए जांच शिविर, डीएम ने किया शुभारंभ
बागेश्वर। सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के गैर संचारी रोगों की जांच को कलक्ट्रेट पर शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को शिविर का लाभ उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मधुमेह, उच्च रक्चाप, कैंसर, ओरल, ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर रोगों की जांच होगी। एनसीसडी स्क्रीनिंग माह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसका लाभ जिला स्तरीय विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा। गैर संचारी रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण संभव होगा। यह शिविर कलक्ट्रेट के अलावा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर आयोजित किए जा रहे हैं।
रोगों की जांच बीस दिसंबर तक विभिन्न चरणों में क्षेत्रवार की जाएगी। इसके अलावा रोगों के प्रति जागरूकता जांच एवं परामर्श आदि सेवाएं भी मिल सकेंगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. सुनीता टम्टा, डा. हरीश पोखरिया, डा. तैबा हसन, अभिलाषा चौहान आदि मौजूद थे।