सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की पुण्य तिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। यहां चौघानपाटा में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हुए डा. भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं को गुलामी से आजाद करने के लिए सामाजिक रूढ़ियों व कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया। वक्ताओं ने कहा कि डा. अंबेडकर ने तमाम कुप्रथाओं से महिलाओं को मुक्ति दिलाई। वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान पर तीखे हमलों से देश में गरीब, दलित, अल्पसंख्यक व महिलाओं पर निशाना साधा जा रहा है और उन्हें संविधान में प्रदत्त नागरिक अधिकारों का दमन किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा सरकार महिला अधिकारों को छीन लेना चाहती है। इस मौके पर संकल्प लिया कि महिलाएं किसी कीमत पर अपने हकों को नहीं छोड़ेंगी और समाज के साथ मिलकर संवैधानिक अधिकारों पर हमले का डटकर मुकाबला करेंगी। वक्ताओं ने संविधान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित रहने का प्रण लिया। कार्यक्रम में समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, जिलाध्यक्ष मुन्नी प्रसाद, जिला सचिव राधा नेगी, कार्यकारिणी सदस्य जया पांडे व आशा आदि ने विचार रखे।
अल्मोड़ा न्यूज: पुण्य तिथि पर याद किए गए बाबा साहब, महिलाओं ने लिया संविधान की रक्षा का प्रण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की पुण्य तिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। यहां चौघानपाटा में…