सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीडी पांडे कैंपस में नशामुक्ति को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवत्ति पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने तथा अभिभावकों से बच्चों के प्रति जागरूक रहना होगा।
बीएड तृतीय सेमेस्टर के सामुदायिक नशा मुक्ति के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभाग के एचओडी पंकज दुबे ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ी है। चरस, स्मैक तथा शराब का प्रचलन बढ़ रहा है। जिस पर रोक लगानी होगी। रैली कालेज से सरयू पुल तक आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रेरक स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अखिलेश चौहान, प्रवीण कुमार, ऋतु खेतवाल कविता बिष्ट, पंकज कुमार, करीना, बबली तिरुवा, तानिया मिश्रा, चंद्रेश पांडे, हिमांशु पांडे, अनीता नेगी, भाविका पंत आदि उपस्थित थे।