HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज़ : फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को दिए जा रहे आयुष रक्षा...

हल्द्वानी न्यूज़ : फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को दिए जा रहे आयुष रक्षा किट

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग के माध्यम से फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, सफाई कर्मीयों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो को आयुष रक्षा किट निशुल्क वितरित किये जा रहे है। आयुष रक्षा किट के औषधियों से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी। जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. एमएस गुंज्याल ने बताया कि आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि का वितरण कोरोना वारियर्स को किया जा रहा है जिससे इम्युनिटी पावर बढेगी। आयुष किट में अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी के साथ ही आयुष रक्षा क्वाथ में गिलोई, वासा, तुलसी, मधुयष्ठी, मारिच, पिप्पली, सौठ औषधि मिक्स है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी व कोरोना से बचाव होगा।

उन्होंने बताया कि अभी बीस हजार किट विभाग को प्राप्त हुए है जिनका वितरण किया जा रहा है। 80 हजार किट की मांग की गई है, जिनका वितरण कोरोना वारियर्स को किया जायेगा। वरिष्ठ चिकित्सक/नोडल अधिकारी डा. प्रदीप मेंहरा ने बताया कि आयुर्वेदिक यूनानी विभाग द्वारा जनपद में एक लाख आयुष रक्षा किट फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ ही अन्य विभागीय कर्मचारियों जो कोरोना में कार्य कर रहे है को वितरित किया जायेगा ताकि वे स्वंय स्वस्थ रहकर कोरोना महामारी में कार्य कर सकें।

डा. मेंहरा ने बताया कि जनपद को प्राप्त 20 हजार आयुष रक्षा किट में से लगभग 11 हजार किट वितरित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट कोविड केयर सेंटर मोती नगर में 220, बागजाला में 60, स्टेजिंग एरिया गौलापार में 300, रॉयल विंसर में 60, नगर निगम में 735, पुलिस विभाग में 2330, जिलाधिकारी कार्यालय में 200, सीएमओ आफिस में 70, रामनगर के विभिन्न कोविड सेन्टरों व नगर पालिका में 500, सीआरपीएफ काठगोदाम में 500, उच्च न्यायालय में 300, नैनीताल कोविड केयर सेन्टरों में 250 आयुषरक्षा किट निशुल्क वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक के वृद्वजनों हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष रक्षा किट निशुल्क वितरित किये जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments