AccidentUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : नहाने के लिए सरयू नदी में गए दो बालकों की डूब जाने से मौत

अयोध्या। सरयू नदी में डूबकर दो बालक की मौत हो गई। दोनों बालकों अयोध्या के मौनी माझा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दोनों बालक की शिनाख्त रामू 9 वर्ष और श्रवण कुमार 10 वर्ष के रूप में हुई है। सरयू नदी में स्नान के दौरान दोनों बालक गहरे पानी में चले गए और फिर बाहर नहीं निकल सके। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। हादसा अयोध्या कोतवाली के बालू घाट क्षेत्र में हुआ।