CrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : लूट के इरादे कंपनियों की रैकी करने आए तीन बदमाश तमंचा, चाकू व पल्सर के साथ गिरफ्तार
अयोध्या। लूट के इरादे से आए तीन बदमाश पुलिस ने दबोच लिए। उनके पास से एक तमंचा दो कारतूस, एक चाकू व बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। कोतवाली नगर पुलिस ने जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे के पास से रितिक पांडे, रोशन सिंह व प्रवीण उर्फ टनटन को गिरफ्तार किया गया है। तीनों थाना महाराजगंज क्षेत्र के है रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार तीनों एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड जनौरा का कैश लूटने की फिराक में थे । इस कंपनी का पैसा एचडीएफसी बैंक में जमा होने के लिए जाता है। तीनों इस कैश को लूटने के लिए रेेकी कर रहे थे। इसके अलावा उनकी हनुमान प्लाईवुड फैक्ट्री के कैश को भी लूटने की योजना थी।