हल्द्वानी : वेंडी स्कूल ने निकाली ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत महारैली

हल्द्वानी। देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं गौलापार, दौलतपुर में स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा तिरंगा अभियान के तहत महारैली का आयोजन किया। जिसमें सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा गांव-गांव घूमकर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा इस अभियान का जोरदार रूप से आगाज किया।
इस महारैली में उपस्थित विद्यालय निदेशक डॉ. विकल बावड़ी ने बच्चों को आजादी के बारे में बताया साथ ही एक नारा देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
“आइये मिलकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाए, हर घर तिरँगा हम फहराये,
घर-घर में तिरंगा हम लहराएंगे, आज़ादी का अमृत महोत्सव शान से मनायेंगे”.
साथ ही इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. भावना बावड़ी, एच.ओ.डी. वीरेंद्र सिंह रावत व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : आज हल्द्वानी पहुंचेगा 38 साल पहले शहीद हुए चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर