Almora: समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही से बचें अधिकारी—डा. नैनवाल

— रानीखेत के विधायक ने बहुद्देश्यीय शिविर में दिए निर्देश— अफसरों व विधायक के समक्ष लोगों ने रखी अपनी पीड़ा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारानीखेत के विधायक…




— रानीखेत के विधायक ने बहुद्देश्यीय शिविर में दिए निर्देश
— अफसरों व विधायक के समक्ष लोगों ने रखी अपनी पीड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि अधिकारी जटिल समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाते हुए क्षेत्र की सभी समस्याओं का त्वरित निदान करें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डा. नैनवाल आज इंटर कालेज बासोट में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में बोल रहे थे। जहां उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न जनसमस्याएं सुनी। इस शिविर का क्षेत्र के तमाम लोगों ने लाभ उठाया।

‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज विकासखण्ड भिकियासैण के इन्टर कालेज बासोट में रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर लगा। जिसमें विधायक नैनवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और स्टालों में लगी सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिविर में क्षेत्र के गांवों से आए ​तमाम लोगों ने अपनी समस्याओं को विधायक एवं अफसरों के सक्षम रखा। विधायक ने समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं का निदान प्रमुखता से करें और गंभीर समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें। विधायक ने दो टूक कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस शिविर में लगे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानसिक रोगों के 7 व हड्डी रोगों के 8, नाक-कान के 2 व नेत्रों से संबंधित प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में बासोट निवासी त्रिलोचन करगेती, नन्द किशोर उप्रेती व संदीप खुल्बे ने क्षेत्र में अराजकता व चोरी की घटनाओं को देखते हुए विधायक से पुलिस चौकी खोलने की मांग की। बहुद्देश्यीय शिविर में पेंशन के 25, राशन कार्ड के 7, गौरा देवी के 13, विद्युत के 11, श्रम के 6, कृषि के 4, पर्यटन के 11, समाज कल्याण के 6, स्वास्थ्य विभाग के 63 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए जबकि 30 पशुपालकों को दवाईयां प्रदान की गई। उद्यान विभाग ने 3 किग्रा बीज व रसायन किसानों को दिए। कृत्रिम उपकरणों में एक व्हील चेयर, एक बैशाखी व 6 कान की मशीनें वितरित की गयी।

शिविर में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी के अलावा अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जीवन ज्योति ग्राम संगठन हऊली की महिलाओं द्वारा पहाड़ी उत्पाद गहत, भट्ट, जखिया, सन्तरा, माल्टा, नीबू व नीबू सानी की बिक्री की। शिविर में समाज कल्याण, पशु पालन, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, कृषि विभाग, होमियोपैथिक, विद्युत, राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, सहकारिता, ग्राम्य विकास, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बासोट, उद्यान, जल संस्थान, शिक्षा, बाल विकास, कृषल फाउन्डेसन, श्रम विभाग आदि की भागीदारी रही। शिविर में एसडीएम सल्ट डा. गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, डीएसओ दिव्या पांडे, सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित, बीडीओ आरएस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी डा. रवि मेहता, बीडी नैनवाल, सतीश पांडे, तरूण फुलारा, भूवन चन्द्र, दिनेश घुघत्याल, संजय अग्रवाल, बालम नाथ, त्रिलोचन करगेती, चन्दन नाथ, बीरु बिष्ट, नन्द किशोर उप्रेती आदि सभी विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *