Avatar 2 (The Way of Water) ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, 100 करोड़ पार

हॉलीवुड मूवी ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) ने देश भर के सिनेमाहॉलों में धमाकेदार एंट्री करने के साथ ही, जबरदस्त कमाई भी शुरू…

Avatar 2 (Avatar: The Way of Water)

हॉलीवुड मूवी ‘अवतार 2’ (Avatar: The Way of Water) ने देश भर के सिनेमाहॉलों में धमाकेदार एंट्री करने के साथ ही, जबरदस्त कमाई भी शुरू कर दी है। हॉलीवुड के विख्यात फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरन (director james cameron) ने जहां ‘अवतार’ फिल्म की बदौलत पूरी दुनियां में अपनी धाक जमाई थी। वहीं, अब अवतार 2 फिल्म को ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ नाम से बनाया है। Movi अवतार 2 ने 100 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया है।

फिल्म ने मचाया तहलका

ज्ञात रहे कि जैसे ही शुक्रवार को ‘अवतार 2’ दुनिया भर के थिएटर्स में रिलीज हुई तो एक बार फिर तहलका मच गया। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की बेकरारी देखते ही बनती है। याद दिला दें कि साल 2009 में जब ‘अवतार’ आई थी, तब भी जबरदस्त धूम मच गई थी। तब डायरेक्टर ने पंडोरा की काल्पनिक दुनिया को इतना जीवंत बनाया था कि लोग हैरान हो गए थे। आज इसके ठीक 13 साल बाद लोगों को पंडोरा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहा है।


अवतार 2 को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू

फिल्म को इतने जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं, कि लगता है कि यह फिल्म साल 2022 की सर्वाधिक कमाऊ फिल्मों की सूची में शामिल हो जायेगी। फिल्म ‘अवतार: दि वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) सिनेमाहॉलों में दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह सफल साबित हो रही है। यहां यह भी बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ओपनिंग में ही इतनी बड़ी कमाई मायने रखती है। ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’, को लोग ‘अवतार 2’ नाम से जान रहे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तहलका ऐसे ही रहा तो यह फिल्म कम से कम 150 करोड़ का बिजनेस भी जल्द पार कर लेगी। फिल्म ने सबसे बेहतरीन आंध्र प्रदेश और केरला में बिजनेस किया है।

अवतरा 2/(Avatar: The Way of Water) फिल्म देखते हुए आया हार्ट अटैक मौत

फिल्म की कहानी

अवतार द वे ऑफ वाटर’ की कहानी में समंदर की गहराई अहम और मुख्य आकर्षण है। फिल्म के किरदारों को समंदर की गहराइयों में देखना और जलीय जीव-जंतुओं को समझना एक अलग अनुभव कराता है। अवतार-2 तीन घंटे से भी अधिक लंबी है। इसकी कहानी पुराने पैंडोरा की ही है, जहां पिछली मूवी में दिखाया गया था। बता दें कि ‘अवतार’ सीरीज की कुल 05 फिल्में हैं। फिल्हाल दूसरी फिल्म ही आप तक पहुंची है। यह फिल्म करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी है। ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ में आप एक विशालकाय व्हेल मछली और जेक सली के बेटे की दोस्ती को देखेंगे।

यहां देखिये फिल्म का ट्रेलर/Avatar: The Way of Water | Official Trailer –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *