अल्मोड़ा : आस्था को चोट पहुंचा रही कत्यूर कालीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर में खंडित नंदी प्रतिमा, प्रतिनिधिमंडल ने पुरात्त्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीएनई न्यूज रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत लमगड़ा सत्यों मोटर मार्ग में स्थित कत्यूर कालीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर में नंदी प्रतिमा काफी समय से खंडित है, जिससे जहां श्रद्धालुजनों की आस्था को ठेस पहुंच रही है वहीं यह एक ऐतिहासिक विरासत की अनदेखी भी है। सोमवार को शिव मंदिर कमेटी कपिलेश्वर धाम के बैनर तले तमाम नागरिकों ने क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी से मुलाकात कर नंदी व शक्तिपीठ का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि कपिलेश्वर धाम के शक्तिपीठ में नंदी प्रतिमा खंडित है, जिनका जीर्णोद्धार कराये जाने की जरूरत है। इस प्राचीन मंदिर से क्षेत्रवासियों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर का उल्लेखन पुराणों में भी आता है। उन्होंने पुरातत्व अधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल नंदी व शक्तिपीठ को दुरूस्त करने तथा धाम में दान पेटी लगवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष खजान सिंह मेहरा, दीवान सतवाल, जसवंत सिंह, कमलेश नयाल, केशव भट्ट, पुष्कर नयाल, गिरीश खोलिया आदि शामिल थे।